21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा चुरानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का उदभेदन, पांच गिरफ्तार

बोकारो : झारखंड के विभिन्न उद्योगों में किराये पर वाहन लगाने का झांसा देकर उसे गायब कर देने वाले गैंग का उद्भेदन करने में बोकारो पुलिस को सफलता मिली है. एसपी के निर्देश पर बोकारो पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर उक्त गैंग के पांच अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों […]

बोकारो : झारखंड के विभिन्न उद्योगों में किराये पर वाहन लगाने का झांसा देकर उसे गायब कर देने वाले गैंग का उद्भेदन करने में बोकारो पुलिस को सफलता मिली है. एसपी के निर्देश पर बोकारो पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर उक्त गैंग के पांच अपराधियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने माराफारी थाना क्षेत्र के बोकारो इस्पात संयंत्र स्थित मनसा सिंह गेट से चोरी गया हाइवा (जेएच05 वी-7330) को पेटरवार जंगल से बरामद कर लिया. हालांकि गैंग के दो मास्टर माइंड फिलहाल पुलिस की पहुंच से बाहर हैं. गिरफ्तार अपराधियों में जमशेदपुर के अनूप कुमार पाठक, राकेश जायसवाल व शैलेंद्र कुमार उर्फ राहुल, धनबाद के अनुज ठाकुर व रामगढ़ जिला के थाना गोला, ग्राम बरियातू निवासी सुनील चक्रवर्ती शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें