नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन की पत्नी और दो बच्चों की मां इंटीरियर डिजायनर सुजैन रोशन का मानना है कि काम और मातृत्व के बीच तालमेल बिठाना आसान काम नहीं है.
उन्होंने कहा, मेरे दो बेटे हैं और वे सात और पांच साल के हैं. मेरा मानना है कि इस दुनिया में सबसे मुश्किल चीज कामकाजी मां बनना होता है. कामकाजी मां होने पर आपको आलसी बनने का मौका नहीं मिलता.
सुजैन (34) अपने इंटीरियर डिजायनिंग ब्रांड द चारकोल प्रोजेक्ट के साथ लेविस बर्जर डिजायन स्टोरीज का उदघाटन करने के लिए राजधानी में थीं. उन्होंने कहा कि वह काम और परिवार के बीच प्राथमिकता तय करने में विश्वास रखती हैं.
सुजैन ने कहा, मैं काम करना चाहती हूं क्योंकि मैं जो कुछ करती हूं, उसके लिए बहुत उत्साहित रहती हूं. जहां तक मेरे बच्चे और पति नजरअंदाज महसूस नहंी करते, मैं संतुलन बिठाती हूं. फिल्म समुदाय के साथ अपने करीबी रिश्तों के बावजूद सुजैन सुर्खियों में ज्यादा रहना पसंद नहीं करतीं.