31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दबाव में जॉन अब्राहम

नयी दिल्ली: होम प्रोडक्शन के तहत ‘विकी डोनर’ जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अपने बैनर के तहत बेहतर फिल्म बनाने के लिए वह दबाव महसूस करते हैं. अभिनेता अभी अपने होम प्रोडक्शन के तहत ‘मद्रास कैफे’ का निर्माण कर रहे हैं. उनकी आयुष्मान खुराना और अनु कपूर के […]

नयी दिल्ली: होम प्रोडक्शन के तहत ‘विकी डोनर’ जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले अभिनेता जॉन अब्राहम का कहना है कि अपने बैनर के तहत बेहतर फिल्म बनाने के लिए वह दबाव महसूस करते हैं.

अभिनेता अभी अपने होम प्रोडक्शन के तहत ‘मद्रास कैफे’ का निर्माण कर रहे हैं. उनकी आयुष्मान खुराना और अनु कपूर के अभिनय से सजी फिल्म ‘विकी डोनर’ ने तीन राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किए.

जॉन ने कहा, ‘‘हमारे बैनर से तो महज एक फिल्म आयी है. काफी दवाब है.. खासकर, पुरस्कार जीतने के बाद. बतौर पेशेवर मेरे करियर का यह शीर्ष बिंदु है. एक निर्माता के तौर पर मैं काफी खुश हूं कि अपनी तरह की फिल्म बना सकता हूं.’’ अदाकार ने कहा, ‘‘हमेशा से मेरा ध्यान अच्छी फिल्म बनाने पर रहा है और आगे भी इसे बरकरार रखूंगा. ‘मद्रास कैफे’ को लेकर मुझे गर्व है और उम्मीद है कि लोग इसे सराहेंगे.’’

उनके बैनर के तहत आगामी दिनों में ‘जाफना’, ‘कालाघोड़ा’ और ‘हमारा बजाज’ फिल्म आएगी. हालिया रिलीज ‘शूटआउट एट वडाला’ की सफलता से जॉन काफी खुश है. उनका कहना है कि जिन्हें उनकी अभिनय क्षमता पर संदेह था उन्हें इस फिल्म से जवाब मिल गया है. जॉन ने कहा कि ‘मद्रास कैफे’ से उन्हें काफी उम्मीद है और अपेक्षा है कि यह भी लोगों की कसौटी पर खरी उतरेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें