Advertisement
निशांत हत्याकांड में पुलिस ने की दो से पूछताछ, पुलिस बल के खाना खाने के दौरान हुआ पथराव
बोकारो: बोकारो निवास के पास अवैध बिजली कनेक्शन काटने का अभियान समाप्त कर पुलिस बल के जवान जब खाना खा रहे थे. इसी दौरान भर्रा की तरफ से आये दर्जनों की भीड़ ने पुलिस बल पर अचानक पथराव कर दिया. पथराव में कुछ पुलिस कर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हुये. जान जोखिम में पड़ता […]
बोकारो: बोकारो निवास के पास अवैध बिजली कनेक्शन काटने का अभियान समाप्त कर पुलिस बल के जवान जब खाना खा रहे थे. इसी दौरान भर्रा की तरफ से आये दर्जनों की भीड़ ने पुलिस बल पर अचानक पथराव कर दिया. पथराव में कुछ पुलिस कर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हुये. जान जोखिम में पड़ता देख पुलिस बल ने आंसू गैस के चार गोले दागे. हल्का लाठी चार्ज भी किया गया. इसके बाद भीड़ तीतर-बितर हुई. यहां के बाद पुलिस बल आशा लता विकलांग केंद्र के पास गयी. सेक्टर पांच स्थित धोबी मुहल्ला व अन्य झोपड़ पट्टी का सैकड़ों कनेक्शन काटा. शाम चार बजे बीएसएल का काफिला पुलिस बल के साथ दुंदीबाग बाजार पहुंचा. यहां भी सैकड़ों अवैध कनेक्शन को काट कर तार जब्त किया गया.
हजारों मीटर विद्युत तार जब्त, पोल तोड़ा
सेक्टर एक सी से जुड़े विकास नगर, धोबी मुहल्ला का भी अवैध कनेक्शन काटा गया. अवैध कनेक्शन काटने के बाद हजारों मीटर तार भी जब्त किया गया. विकास नगर के बाद बीएसएल का काफिला एसपी आवास के पास कश्मीर कॉलोनी पहुंचा. यहां भी टोका फंसा कर लिये गये सैकड़ों आवास का कनेक्शन काट कर हजारों मीटर तार जब्त किया गया. इस इलाके में अवैध तरीके से लगाये गये दर्जनों बिजली पोल को भी गिरा नष्ट कर दिया गया. कश्मीर कॉलोनी के बाद संत जेवियर्स स्कूल के गेट पर प्रशासन का काफिला पहुंचा. यहां अवैध तरीके से बिजली पोल लगा कर भर्रा बस्ती में कनेक्शन किया गया था. तार काटने के बाद जब बीएसएल प्रबंधन ने कुछ पोल तोड़ा तो भर्रा के सैकड़ों लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया. लोगों के विरोध के बीच बिजली कनेक्शन काट कर बीएसएल की टीम बोकारो निवास पहुंची.
लगातार जारी रहेगा अभियान
बीएसएल के अनुसार, शहर में फिलहाल अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा. शहर में बढ़ रहे अवैध कनेक्शन के कारण बीएसएल को प्रति माह करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. बढ़ रहे बिजली बोझ के कारण 132 केवी कारखाना बार-बार ठप हो जा रहा है. अभियान के दौरान कई लोगों ने पहले ही अपना अवैध टोका वाला तार निकाल लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement