2008 में आई आमिर कान की फिल्म गजिनी के गीत बहका मैं बहका में जिस तरह से आमर ने एक गेट अब किया था, शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में वैसे ही लुक में नजर आ रहे हैं.
वैसे तो दोनों खान के बीच कोल्ड वार की खबर अक्सर सामने आती हैं. पर पिछले दिनों जब यमला पगला दीवाना के म्यूजिक लांच पर दोनों मिले तो एक दूसरे के साथ काफी घुले मिले नजर आएं. चेन्नई एक्सप्रेस का निर्देशन किया है गोलमाल सिरीज, सिंघम और बोल बच्चन बना चुके रोहित शेट्टी ने. ओम शांति ओम के बाद एक बार फिर से इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को अगस्त में रिलीज करने की बात चल रही है.