28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 पदों के लिए 54 अधिवक्ता हैं दावेदार

बोकारो: बार एसोसिएशन के विभिन्न 16 पदों का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह दस से शाम साढ़े चार बजे तक बोकारो बार एसोसिएशन के 712 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. 27 नवंबर को मतगणना होगी. कुल 864 मतदाता हैं. 16 पदों (अध्यक्ष-01, उपाध्यक्ष-01, जेनरल सेक्रेटरी-01, ट्रेजरर-01, सहायक ट्रेजरर-01, संयुक्त सचिव-02 व एक्सकुटिव कमेटी सदस्य-09) […]

बोकारो: बार एसोसिएशन के विभिन्न 16 पदों का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह दस से शाम साढ़े चार बजे तक बोकारो बार एसोसिएशन के 712 अधिवक्ताओं ने मतदान किया. 27 नवंबर को मतगणना होगी.

कुल 864 मतदाता हैं. 16 पदों (अध्यक्ष-01, उपाध्यक्ष-01, जेनरल सेक्रेटरी-01, ट्रेजरर-01, सहायक ट्रेजरर-01, संयुक्त सचिव-02 व एक्सकुटिव कमेटी सदस्य-09) के लिए चुनाव हुआ. मैदान में 54 अधिवक्ता हैं.

मतदान शांतिपूर्ण माहौल में समाप्त होने के बाद स्टेट बार काउंसिल के को चेयरमैन राधेश्याम गोस्वामी, सदस्य प्रयाग महतो, सदस्य सह बोकारो बार एसोसिएशन से जुड़े वरीय अधिवक्ता सह चुनाव पर्यवेक्षक एलपी सिंह व एसएन राय की मौजूदगी में मतपेटी को सील किया गया. चुनाव संपन्न कराने में वरीय अधिवक्ता व चुनाव कमेटी के सदस्य अशोक कुमार राय की मुख्य भूमिका रही. मतदान के लिए बार भवन में चार वीडियो कैमरा व दो सीसीटीवी कैमरा लगाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें