बोकारोः बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सेक्टर चार स्थित जिला कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती व कांग्रेस के जनहित की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी लोक सभा के प्रत्याशियों को जीताने ने संकल्प दिया गया.
जिलाध्यक्ष अंसारी ने कहा : सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने व पार्टी के संदेशो को लोगों तक पहुंचाने का काम करे. मौके पर अशोक श्रीवास्तव, मनोज कुमार, कमल दुबे, जवाहर लाल महथा, विमल कृष्णा चौबे, सुशील कुमार झा, चंद्रपुरा प्रभारी महावीर महतो, लाल मोहन लायक, शकील अहमद, कौशल किशोर, साबरा बेगम, रीता सिंह, देवाशीष मंडल, जमील अख्तर, प्रमोद सिहं, सलीम शहजादा, मनोहर मुंडा, केदार पंडा, वकल सिंह, सगीर अंसारी, ओम प्रकाश मंडल, बुराक अंसारी आदि उपस्थित थे.