बोकारो: तेलीडीह निवासी विश्वनाथ गोप के पुत्र लालू गोप व प बंगाल के सिद्धि गांव निवासी नंद लाल गोप की पुत्री सनका देवी का आदर्श विवाह शुक्रवार को गोप समाज ने तेलीडीह साइड में कराया गया.
दूल्हा व दुल्हन को गोप समाज की ओर से गुलदस्ता देकर सम्मानित भी किया. साथ ही समाज के लोगों ने दोनों को आशीर्वाद दी.
आदर्श विवाह का स्वागत लाल देव गोप, समाज के अध्यक्ष धनश्याम गोप,जेठु राम गोप, मनोहर गोप, धीरेन गोप, बहादुर गोप, मनोज गोप, राजू गोप, सुभाष गोप, धर गोप, राजू गोप, भानू गोप, विदेशी गोप आदि मौजूद थे.