बोकारोः बीएसएल सहित सेल कर्मियों का वेज रिवीजन का मामला एक बार फिर लटक गया है. बुधवार को नयी दिल्ली में हुई एनजेसीएस की 273वीं बैठक बेनतीजा रही. रिवीजन पर कोई सहमति नहीं बन पायी.
सेल प्रबंधन की ओर से रिवाइज बेसिक एलाउंस दो प्रतिशत से बढ़ा कर तीन प्रतिशत देने का प्रस्ताव दिया गया. रिवीजन पर कोई चर्चा नहीं हुई. अब 8-9 दिसंबर को एनजेसीएस की बैठक होगी, जिसमें रिवीजन सहित ठेका मजदूरों के वेतनमान व सेल कर्मियों के पेंशन पर चर्चा होगी.बीएसएल सहित सेल कर्मियों का रिवीजन एक जनवरी 2012 से लंबित है. इस बीच अब तक दर्जनों बार एनजेसीएस की बैठक हो चुकी हैं, लेकिन सेल प्रबंधन व यूनियन के बीच सहमति नहीं बन पायी है.
यूनियन (इंटक, एटक, सीटू व एचएमएस) ने पहले 40 प्रतिशत एमजीबी की डिमांड की थी. कई बैठकों के बाद अब यूनियन 21.5 प्रतिशत एमजीबी की मांग कर रही है. उधर, प्रबंधन ने पहले सात प्रतिशत एमजीबी का प्रस्ताव दिया था. लेकिन, कई दौर के बैठकों के बाद प्रबंधन 16.5 प्रतिशत एमजीबी देने को तैयार है.