31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 की हुईं माधुरी!

बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानी माधुरी दिक्षित आज 46 साल की हो गईं हैं. 5 मई 1967 मुंबई मे मराठी ब्राह्मण परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ. पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी और शायद यह भी एक वज़ह रही की […]

बॉलीवुड की धक धक गर्ल यानी माधुरी दिक्षित आज 46 साल की हो गईं हैं. 5 मई 1967 मुंबई मे मराठी ब्राह्मण परिवार में माधुरी दीक्षित का जन्म हुआ. पिता शंकर दीक्षित और माता स्नेह लता दीक्षित की लाडली माधुरी बचपन से डॉक्टर बनने की चाह थी और शायद यह भी एक वज़ह रही की माधुरी ने अपना जीवन साथी श्री राम नेने को चुना जो की पेशे से एक चिकित्सक है.

डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से पढने के बाद माधुरी दीक्षित ने मुंबई यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा पूरी कि और बचपन से ही नृत्य मे रूचि थी जिसके लिए माधुरी ने आठ वर्ष का प्रशिक्षण लिया. अपने सशक्त अभिनय और कातिलाना मुस्कान से वो आज भी लाखों दिलों में राज कर रही है . माधुरी ने अबोध फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, उसके बाद तेज़ाब, राम लखन, परिंदा,साजन,खलनायक, दिल,बेटा, हम आपके हैं कौन, दिल तो पागल है, लज्जा, पुकार, देवदास जैसी फिल्मों में माधुरी की अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया.

माधुरी दीक्षित ने भारतीय हिन्दी फ़िल्मो मे एक ऐसा मुकाम तय किया है जिसे आज की अभिनेत्रियां अपने लिए आदर्श मानती है . उनके पास लाजवाब नृत्य और स्वाभाविक अभिनय का ऐसा जादू है जिससे माधुरी पूरे देश की धड़कन बन गयी. भले ही माधुरी शादी के बाद इक्का दुक्का फिल्मों में ही नज़र आई हों मगर फैंस के दिल पर तो आज भी उनका राज़ है. 1999 के बाद माधुरी को फिर से बड़े परदे पर देख उनके फैंस का दिल बाग-बाग हो गया. हिंदी फिल्म जगत में मधुबाला के बाद अगर किसी की मुस्कान का जिक्र होता है तो वो माधुरी दीक्षित ही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें