बोकारो/बालीडीह: मंगलवार को गरगा डैम में डूबने से जैनामोड़ के छात्र विक्रम कुमार सिंह की मौत हो गयी. विक्रम डीएवी स्कूल के 12 वीं का छात्र है. विक्रम का दोस्त निर्मल महतो और एक साथी ने बालीडीह थाना आकर इसकी जानकारी दी. वहीं साथ में नहाने गये अनमोल और रोबिन ने विक्रम के बड़े भाई विप्लव को फोन पर जानकारी दी. बताया जा रहा है कि विक्रम अपने दोस्त निर्मल महतो (रेलवे कॉलोनी), अंकुश कुमार (बियाडा क्षेत्र), अनमोल सिंह (बियाडा क्षेत्र), रोबिन तिग्गा (बालीडीह), ब्रजेश तिवारी (सेक्टर-3) के साथ गरगा डैम में नहाने गया था.
विक्रम के परिजनों का कहना है कि विक्रम की मौत डूबने से नहीं बल्कि उसके दोस्तों ने मिल कर उसकी हत्या की है. पुलिस के पूछताछ में दोस्तों ने भी कहा कि वो विक्रम के साथ गरगा डैम में नहाने आये थे पर विक्रम डूब गया और उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद जब विक्रम के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो काफी उग्र हो गये और उनके दोस्तों की पिटाई भी की. पर पुलिस के दखल देने के बाद मामले को शांत कराया गया. परिजनों का कहना है कि जहां विक्रम की मौत हुई है न तो वो जगह डूब कर मरने वाली है और न ही ऐसी जगह है कि वहां कोई नहाने के लिए रुके.
सभी डीएवी स्कूल के छात्र थे
विक्रम और उसके साथी सभी डीएवी बोकारो के इंटर पास छात्र थे. विक्रम जैनामोड़ का रहने वाला था. अनमोल और रॉबिन विक्रम को जैनामोड़ लेने के लिए आये थे. जैनामोड़ से तीनों बोकारो सेक्टर तीन पहुंचे बाद में और दोस्तों के साथ उन्होंने शहर में कुछ समय बिताया. कुछ दोस्तों ने माना कि उन्होंने बियर भी पी रखी थी. बाद में करीब तीन बजे सारे लोग नहाने के लिए गरगा डैम की ओर चले गये. नहाने के क्रम में सभी लोग आपस में मजाक कर रहे थे.
तभी विक्रम गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी. दोस्तों के मुताबिक विक्रम के डूबने के बाद उनके दोस्तों ने काफी शोर मचाया. पास में मछली पकड़ रहे मछुआरों को बुलाया पर विक्रम को बचाया नहीं जा सका. बताते चलें कि रविवार को कूलिंग पौंड में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गयी थी.