बोकारो : राज्यव्यापी कार्यक्रम को लेकर बोकारो भाजपा की ओर से डीसी कार्यालय में समक्ष मंगलवार को धरना दिया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने की. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय थे.
धरना के बाद भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर झारखंड विधान सभा अविलंब भंग कर शीघ्र चुनाव कराने की मांग की. मौके पर श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार सभी मोरचे पर विफल है. इस सरकार में रोज एक नया घोटाला प्रकाश में आ रहा है. इसके बाद भी प्रधानमंत्री मूकदर्शक बने हुए हैं.
प्रधानमंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. मौके पर पूर्व विधायक छत्रुराम महतो, विरंची नारायण, बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो, जगरनाथ राम, सागर सिंह चौधरी, रोहित लाल सिंह, शशि कांत तिवारी, खगेंद्र महथा, कृष्ण कुमार मुन्ना, धनश्याम सिंह, बिन्दा सिंह, एनके राय,राकेश कुमार मधु, आरती राणा, डॉ जया जैन, नूतन तिवारी,गौर रजवार, रवि शंकर जायसवाल, अखिलेश्वर महतो, सूरज नायक, अजय शर्मा, भरत यादव, सुबोध सिंह, राजीव कंठ, मधु सुदन सिंह, संजय सिंह, सुबोध सिंह, लोकेश साहनी, उपेंद्र पांडेय, पन्ना लाल कांदु, राकेश प्रसाद, विकास पाठक, लाल मुनी देवी,संजय प्रसाद, संतोष वर्णवाल, शशि भूषण ओझा आदि मौजूद थे.