बोकारो: मलेरिया से घबराने की जरूरत नहीं है. इस पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है. बस जरूरत संकल्प लेने की है कि जिला में मलेरिया के एक भी रोगी न रहे. इसके लिए सभी को सक्रिय होना होगा. ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए ग्रामीणों को विशेष रूप से जागरूक करना होगा. यह बातें उपायुक्त अरवा राजकमल ने विश्व मलेरिया दिवस पर गुरुवार को कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कही.
कार्यक्रक का उद्घाटन उपायुक्त, सीएस डॉ एसएन तिवारी व एसीएमओ डॉ सुनील उरांव ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता व संचालन जिला वीबीडी पदाधिकारी एके पोद्दार ने किया. इससे पहले सीएस ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली चास-बोकारो का चक्कर लगा कर सीएस कार्यालय पहुंची.
ये हुए पुरस्कृत
कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश प्रसाद सिंह, नकुल महतो, फतीमा बीबी, रोहित महली, संगीता देवी, घनेनाथ टुडू, गीता देवी, राजरतन कुमार, बबीता देवी, अजरुन महतो, प्रमीला देवी, विवेक कुमार, कमली देवी, विनोद कुमार, सुनीता देवी, दीनू दास को उपायुक्त ने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
ये थे मौजूद
डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डॉ एचके मिश्र, डॉ एनपी सिंह, डॉ अवध प्रसाद सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, पवन श्रीवास्तव, शैलेश कुमार ठाकुर, मनीष कुमार, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, अभय कुमार बंटी, जितेंद्र कुमार, विनय कुमार, अमित कुमार राय, मेघराय टुडू आदि.