24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीघ्र शुरू होगा दो सौ मीटर पैच से उत्पादन : जीएम

गांधीनगर: सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की खासमहल परियोजना के प्रस्तावित 200 मीटर पैच व कोनार परियोजना को लेकर प्रबंधकीय पहल तेज हो गयी है. जीएम मोइनुद्दीन अंसारी, पीओ एसके सिंह, एसओसी ए अहमद, एसपी षाड़ंगी एके सरकार ने शुक्रवार को 200 मीटर फॉरेस्ट लैंड से कोयला उत्खनन को लेकर हॉल रोड व बननेवाले अस्थायी सड़क का […]

गांधीनगर: सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की खासमहल परियोजना के प्रस्तावित 200 मीटर पैच व कोनार परियोजना को लेकर प्रबंधकीय पहल तेज हो गयी है. जीएम मोइनुद्दीन अंसारी, पीओ एसके सिंह, एसओसी ए अहमद, एसपी षाड़ंगी एके सरकार ने शुक्रवार को 200 मीटर फॉरेस्ट लैंड से कोयला उत्खनन को लेकर हॉल रोड व बननेवाले अस्थायी सड़क का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मियों को कई निर्देश भी दिये.

साथ ही अड़चनों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया. जीएम अंसारी ने कहा कि प्रक्षेत्र में कोयला उत्पादन के रफ्तार को हर हाल में बढ़ाना है. इसके लिए सभी श्रमिक संगठनों, विस्थापित रैयतों व आम जनों से सहयोग की अपेक्षा है.

जल्द 200 मीटर पैच से कोयला उत्पादन शुरू होगा. बोकारो, कारो व करगली परियोजना में भी शिफ्टिंग कार्य में तेजी लायी जा रही है. इधर खासमहल स्थित केएससीएस व कॉलोनी के शिफ्ट होने के बाद वर्कशॉप व एक्सवेशन जल्द शिफ्ट होगा. यहां स्थापित डीजल पंप को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराने के लिए एनओसी पत्र मिल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें