बोकारो: विधि व्यवस्था में लगे गृह रक्षकों ने पहले बिना मानदेय के ही दुर्गा पूजा मनाया. फिर, दीवाली मनायी. वेतन नहीं मिलने के कारण अब छठ पूजा पूजा भी फीकी रहेगी.
पूजा में भी गृह रक्षकों के मानदेय का भुगतान नहीं हो पाया है. अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों में पदस्थापित रक्षकों का भुगतान हो गया है. इससे गृह रक्षकों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. बोकारो में 800 जवान सेवा में तैनात हैं. वेतन का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण इन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बोकारो में पदस्थापित गृह रक्षकों को वर्तमान में दैनिक भत्ता के नाम पर 200 रुपया मिलता है, जबकि बीएसएल के अधीन काम करने वाले जवान को भोजन मद में प्रतिदिन पांच रुपये दिये जाते हैं. सरकार की ओर से भोजन भत्ता के नाम पर एक रुपया भी नहीं मिलता है. बोकारो के बीएसएल में तैनात 400 होमगार्ड के जवान बोकारो प्रबंधन से स्वास्थ्य, आवास व बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा की डिमांड लंबे अरसे से कर रहे हैं.