बोकारो: कसमार प्रखंड में सवा तीन करोड़ रुपये से बन रहे सामुदायिक स्वास्थ भवन में बनने से पहले ही दरार पड़ रही है. भवन बनते वक्त स्थानीय लोगों ने घटिया साम्रगी इस्तेमाल करने का आरोप ठेकेदार और काम कराने वाली एजेंसी पर लगाया था. उस वक्त बात अनसुनी कर दी गयी. अब हालात यह है कि दरारों पर दोबारा से प्लास्टर कर कारगुजारियों को छिपाया जा रहा है.
छत से भी कई जगह पानी का रिसाव हो रहा है. लगभग सभी दीवारों में सीलन है. कई जगहों पर दोबारा वालपुट्टी लगाकर दरार को ढकने का प्रयास किया गया है. छत की उपरी तल्ले में भी दरार को ढकने के लिए सीमेंट दिया गया है. भवन में वायरिंग के नाम पर भी सिर्फ खानापूर्ति की गयी है. कई कमरों में वाइरिंग का काम भी नहीं हुआ है.
दो एजेंसी मिलकर कर रही हैं भवन निर्माण कार्य : वर्ष 2009-10 में विशेष प्रमंडल के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के सौ बेड वाले भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ. दो अलग टेंडरों में काम हो रहा है. जय मां छिन्नमस्तिके कंस्ट्रक्शन 2.30 करोड़ रुपये तथा झा इंटरप्राइजेज नामक एजेंसी 80 लाख रुपये का काम कर रही है.
जांच समिति बनी पर किसी काम की नहीं
भवन निर्माण में अनियमितता की खबर के बाद गोमिया विधायक माधव लाल सिंह ने सचिव स्तर पर इसकी शिकायत की. सचिव ने डीसी बोकारो को जांच करने का निर्देश दिया. डीसी ने जांच के लिए एक समिति गठित की. दो माह में भी समिति ने कसमार जा कर भवन देखना लाजिमी नहीं समझा. जांच समिति में भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता और जिला दंडाधिकारी महाबीर प्रसाद शामिल हैं. समिति बनने के बाद जांच के लिए एक भी कदम नहीं उठाया गया है.