बोकारो: चास मु. थानेदार राजेश कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर राष्ट्रीय उच्च पथ 32 स्थित राजकीय उच्च विद्यालय पुपुनकी के पास छापामारी कर तीन टन कोयला लदा ट्रैक्टर जब्त किया है.
ट्रैक्टर पर तीन टन चोरी का कोयला लदा था. मौके से पुलिस ने ट्रैक्टर चालक धनबाद के थाना मधुबन, महेशपुर कोलियरी निवासी अजय चौहान को गिरफ्तार कर चास जेल भेज दिया.
थानेदार राजेश कुमार सिंह ने चालक से पूछताछ कर ट्रैक्टर मालिक धनबाद के थाना खरखरी ओपी, पिपराटांड़ निवासी सुनील महतो पर भी प्राथमिकी दर्ज की है. चालक ने बताया : ट्रैक्टर मालिक के कहने पर उक्त कोयला खरखरी से लोड कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था.