बोकारो: सेक्टर वन स्थित कार्यालय से झारखंड प्रदेश युवा राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जुलूस की शक्ल में शहर का भ्रमण किया. नेतृत्व युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह यादव कर रहे थे.
कई स्थानों पर नुक्कड़ सभा की गयी. इस दौरान लालू प्रसाद के जीवन व उनकी उपलब्धियों को बताया गया.
साथ ही अधिक से अधिक संख्या में परिवर्तन रैली में भाग लेने का अपील की गयी. मौके पर भागीरथ यादव, जय कुमार सिंह, सुधीर कुमार, राजेश कुमार, उपेंद्र पाल, वकील यादव, मुकेश कुमार, नौशाद खान, संजय यादव, सुजीत शर्मा, मनोज पासवान, रामजी यादव आदि उपस्थित थे.