19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल को बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड 2015

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट ने प्रतिष्ठित सीआइआइ-एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड-2015 में सिग्निफिकेन्ट अचीवमेन्ट की श्रेणी में पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया है. गुरुवार को बंगलुरू के ताज वेस्ट एंड होटल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्घारमैया ने बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्रा को प्रमाण पत्र भेंट […]

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट ने प्रतिष्ठित सीआइआइ-एक्जिम बैंक बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड-2015 में सिग्निफिकेन्ट अचीवमेन्ट की श्रेणी में पुरस्कार जीतने का गौरव प्राप्त किया है. गुरुवार को बंगलुरू के ताज वेस्ट एंड होटल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्घारमैया ने बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ अनुतोष मैत्रा को प्रमाण पत्र भेंट किया. इस अवसर पर बोकारो स्टील के महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सलेंस) शंकर चौधुरी भी उपस्थित थे.

वर्ष 2011 में इस पुरस्कार के लिए अपनी प्रविष्टि जमा करने के साथ ही बीएसएल ने बिजनेस एक्सलेंस में श्रेष्ठता की दिशा में अपनी यात्रा शुरू की थी. गत वर्षों में संयंत्र ने बिजनेस एक्सलेंस के सभी पैरामीटर्स में बेहतरी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है. इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप इससे पहले 2013-14 के लिए बीएसएल को इस अवार्ड के स्ट्रांग कमिटमेंट टू एक्सेल की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया था.

बीएसएल के लिए बड़ी उपलब्धि : इस वर्ष अवार्ड मूल्यांकन दल के सदस्यों द्वारा पुरस्कार के निर्धारित मानदंडों की समीक्षा के बाद बीएसएल को सिग्निफिकेन्ट अचीवमेन्ट की उच्च श्रेणी में पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया, जो संयंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

उल्लेखनीय है कि इएफक्यूएम मॉडल ऑफ एक्सलेंस पर आधारित इस पुरस्कार की शुरुआत 1994 में सीआइआइ और एक्जिम बैंक इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से की गयी थी. इस पुरस्कार का उद्देश्य भारतीय कंपनियों को अपनी गतिविधियों में श्रेष्ठता हासिल करने और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. पुरस्कार की चयन प्रक्रिया गहन होने के साथ ही पारदर्शी और अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क्स के अनुरूप होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें