बोकारो: सेक्टर छह स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में एसआरयू की ओर से गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. पहले दिन भ्रष्टाचार विषय पर प्रतियोगिता हुई. ग्रुप अ में कक्षा 11वीं व 12वीं तथा ग्रुप ब में कक्षा सात से 10 वीं तक के विद्यार्थियों को रखा गया था.
ग्रुप अ को ‘भारत में भ्रष्टाचार पर अंकुश संभव या असंभव’ तथा ग्रुप बी को ‘भारत में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के उपाय’ विषय दिया गया था. इसमें प्रथम कंचन बाला, द्वितीय स्वाति भारद्वाज व तीसरे स्थान पर अमन कुमार रहे.
सभी विजेताओं को दो नवंबर को सेक्टर चार स्थित एसआरयू के सभागार में सम्मानित किया जायेगा. संचालन रजनी ठाकुर ने किया. मौके पर वरीय सतर्कता अधिकारी सभाजीत सिंह, प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, निशा झा, कावेरी हलधर, डॉ नीलिमा, लव कुमार, रजनी ठाकुर, शेखर, संध्या, रागिनी, ममता आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.