बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र के आरइडी विभाग में कार्यरत बीके राम को सर्वेश कंपनी के कुछ कर्मचारियों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. बीके राम ने सर्वेश कंपनी के सुपरवाइजर व प्रबंधक पर मारपीट कर रुपया व कागजात छीनने का आरोप लगाया है.
सर्वेश कंपनी लैडल के लाइनिंग में लगने वाले ईंट का मटेरियल सप्लाई करती है.
कंपनी के लोग बीएसएल का ईंट व रॉ मटेरियल चोरी कर काम कर रहे थे. यह देख कर बीके राम ने विरोध जताया. इसी कारण कंपनी के लोगों ने मारपीट कर छिनतई की घटना को अंजाम दिया. बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के महामंत्री अनिरुद्ध घटना की निंदा की है.