31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में बिकेंगे दो करोड़ के लड्डू !

बोकारो: जैसे बिना गणोश के लक्ष्मी की पूजा अधूरी है, वैसे ही लड्डू के बिना गणोश प्रसन्न नहीं होते. लिहाजा, दीपावली के दिन सिर्फ एक करोड़ का लड्डू बोकारो में बेचने की तैयारी है. पसंद का ख्याल रखते हुए दर्जन भर लड्डू की वेराइटी दुकान में मौजूद है. दीपावली इस बार तीन नवंबर को मनायी […]

बोकारो: जैसे बिना गणोश के लक्ष्मी की पूजा अधूरी है, वैसे ही लड्डू के बिना गणोश प्रसन्न नहीं होते. लिहाजा, दीपावली के दिन सिर्फ एक करोड़ का लड्डू बोकारो में बेचने की तैयारी है. पसंद का ख्याल रखते हुए दर्जन भर लड्डू की वेराइटी दुकान में मौजूद है. दीपावली इस बार तीन नवंबर को मनायी जायेगी. धनतेरस एक नवंबर को है.

मिठाई दुकानों को सजाया-संवारा गया है. आकर्षक लाइटिंग की गयी है. दुकान के बाहर स्टॉल लगाने की तैयारी चल रही है. उधर, ड्राई फूड व गिफ्ट पैक चॉकलेट से दुकानें सज गयी हैं. कई मिठाई दुकानों पर एडवांस बुकिंग है.

तरह-तरह के लड्डू : साधारण लड्डू, घी के लड्डू, बेसन के लड्डू, मूंग के लड्डू, गोंद के लड्डू, नारियल के लड्डू, मेवा के लड्डू. घी के लड्डू की डिमांड सबसे अधिक है.
अन्य मिठाइयां भी बिकेंगी : लड्डू के साथ अन्य मिठाइयों की बिक्री भी होगी. इनमें काजू बरफी, अमृत पेड़ा, रस कदम, चंद्रकला, काजू अंजीर, पिस्ता रोल, काजू गुझिया, शाही बरफी, बादाम बरफी, पंजाब बरफी, कालाकंद, गुलाब जामुन, रस भोग, काजू तरबूज, खीर कदम, बालू शाही, लौंग लता सहित पांच दर्जन से अधिक मिठाइयां शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें