द्वितीय चरण : जिप सदस्य के लिए बेरमो से 30, जरीडीह 17 व कसमार से 11 ने किया नामांकन 05 बोक18-नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ अभ्यर्थी 05 बोक27- नामांकन कर समर्थकों के साथ समाहरणालय से निकलता अभ्यर्थी05 बोक 29- नामांकन करता बेरमो का जिप अभ्यर्थी-आज से होगी स्क्रूटनीसंवाददाता, बोकारो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कसमार, जरीडीह व बेरमो प्रखंड के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार को समाप्त हो गयी. अब तक बेरमो के दो क्षेत्र से 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. वहीं कसमार प्रखंड के दो क्षेत्र से 11, जरीडीह के दो क्षेत्र से 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. बताते चले कि द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 06, 07 व 09 नवंबर को नामांकन पत्रों की संविक्षा होगी. 10 से 12 नवंबर को नामांकन वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है. 14 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.बेरमो क्षेत्र संख्या छह से नामांकन करने वाले प्रत्याशी : राजेश साव, भरत यादव, सबा नवाज, सत्येंद्र कुमार, दशरथ महतो, भैरव महतो, विकास सिंह, विभूति प्रसाद सिंह, मो शाहजहां, राजेश कुमार गुप्ता, इश्वर चंद्र प्रजापति, मो अख्तर खान.बेरमो क्षेत्र संख्या सात से नामांकन करने वाले प्रत्याशी : चिंता देवी, आरती सिंह, सुमित्रा देवी, उषा वर्मा, अलका मिश्रा, संध्या देवी, फहमीदा खातून, नीलम देवी, नमिता देवी.जरीडीह क्षेत्र संख्या 19 से नामांकन करने वाले प्रत्याशी : आनंद मांझी, दिनेश कुमार मरांडी, सुनिता टुडू, सोमर मुंडा, कालीचरण मांझी.जरीडीह क्षेत्र संख्या 20 सेनामांकन करने वाले प्रत्याशी : अमीन महतो, अशोक कुमार टुडू, आशा देवी, खाड़ेराम मुर्मू, गोविद टुडू, जगदीश महली, बालेश्वर मुर्मू, मोतीलाल मुर्मू, मोहन मुर्मू, सुधीर कुमार हेंब्रम, हरीशचंद्र मांझी, हीरालाल मांझी.कसमार क्षेत्र संख्या 17 से नामांकन करने वाले प्रत्याशी : जगदीश महतो, बबीता जायसवाल, राजेश्वर महतो, विमल कुमार जायसवाल.कसमार क्षेत्र संख्या 18 से नामांकन करने वाले प्रत्याशी : कविला देवी, गीता देवी, चित्रा देवी, चुनैर देवी, प्रेमलता जायसवाल, रूपा देवी, सबिता रानी.
BREAKING NEWS
??????? ??? : ??? ????? ?? ??? ????? ?? 30, ?????? 17 ? ????? ?? 11 ?? ???? ???????
द्वितीय चरण : जिप सदस्य के लिए बेरमो से 30, जरीडीह 17 व कसमार से 11 ने किया नामांकन 05 बोक18-नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ अभ्यर्थी 05 बोक27- नामांकन कर समर्थकों के साथ समाहरणालय से निकलता अभ्यर्थी05 बोक 29- नामांकन करता बेरमो का जिप अभ्यर्थी-आज से होगी स्क्रूटनीसंवाददाता, बोकारो त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement