ऊपरघाट (बोकारो): नावाडीह थानांतर्गत उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट की पलामूू पंचायत के कड़रुकटवा निवासी झामुमो नेता व एकता परिषद के बोकारो िजला संयोजक हरिलाल हांसदा का अपहरण हो गया है.
उनकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है. अपहरण के तीसरे दिन बुधवार को श्री हांसदा के निवास स्थान से कुछ दूर फुटबॉल मैदान में खून से सना बालू दिखा. इससे सनसनी फैल गयी. सूचना िमलते हीं स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. खोजी कुत्ता की मदद ली जा रही है.
मैदान में मिला खून का धब्बा : बुधवार को हरिलाल हांसदा के निवास स्थान से करीब एक हजार फीट की दूरी पर स्थित फुटबॉल मैदान में कुछ लोगों ने खून से सना हुआ बालू देखा. इसके बाद परिजन अपहरण के बाद हत्या की आंशका जता रहे हैं. छोटे भाई झरीलाल हांसदा ने बताया कि मैदान में इस तरह का खून का धब्बा दिखने के बाद उनलोगों का शक बढ़ गया है.
इधर, हरिलाल हांसदा के लापता होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय विधायक जगरनाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो, मुखिया बसंत राय, झामुमो नेता वृजलाल हांसदा, खिरोधर महतो, मदन हेम्ब्रम, अनिल हांसदा, प्रकाश कुमार रंजन, फुलचंद मूर्मू, गोविंद सिंह, ललन कुमार, हरीलाल महतो, हेमलाल महतो, धनेश्वर प्रजापति, मूरत महतो, भाकपा नेता मिथिलेश कुमार महतो, नारायण महतो आदि उनके घर पहुंचे. लोगों ने एसपी से मामले को गंभीरता से लेते हुए इसका उद्भेदन का आग्रह किया है.
हर पहलू की होगी गहन छानबीन : इंस्पेक्टर
हरिलाल हांसदा के गायब होने की सूचना मिलने के बाद बेरमो इंस्पेक्टर नवेल कुजूर तथा नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम उनके निवास स्थान कड़रुकटवा पहुंचे. परिजनोें से घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली. साथ ही फुटबॉल मैदान जाकर खून से सने बालू को देखा. मैदान के इर्द-गिर्द घने जंगलों में तलाशी अभियान भी चलाया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस को किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लगा है. इंस्पेक्टर नवेल कुजूर ने कहा कि पुलिस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच-पड़ताल कर रही है. नावाडीह थाना प्रभारी रामचंद्र राम ने कहा कि प्रथम दृष्टया अपहरण की आशंका लग रही है, लेकिन अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. कोई फोन ट्रेस भी नहीं मिला है. पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच-पड़ताल कर रही है.