बोकारो: नगर के सेक्टर एक बी, आवास संख्या 1840 निवासी महिला नीलम कुमारी उर्फ नीसी (29) के अपहरण का मामला झूठा निकला. घटना के 18 दिनों बाद नीलम बिहार के डेहरी ऑन सोन स्थित अपनी बहन के घर से मंगलवार को बोकारो लौट आयी. बीएस सिटी थाना पुलिस ने नीलम का बयान न्यायालय में दर्ज कराया है.
न्यायालय में दिये बयान में नीलम ने बताया कि उसके पति अनिल कुमार सिंह की हत्या हो चुकी है. बोकारो कोर्ट में केस चल रहा है. पति की मौत के बाद ससुराल वाले उसे तंग करने लगे.
ससुराल वालों पर केस भी किया था. फिर समझौता हो गया. इसके बाद ससुराल में कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा. कुछ दिनों के बाद ससुराल वाले नीलम और उसके बच्चे (फिलहाल लगभग पांच वर्ष का) को फिर से तंग करने लगे. सास अलग खाना बनाने लगी. दैनिक उपभोग के समान से भी वंचित रखा जाता था.