एक मुस्कराहट से लोगों का दिल जीत लेने की क्षमता रखती हैं. अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश के साथ ‘अलादीन’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली जैकलीन यहां एक मुकाम बनाना चाहती हैं.
हालांकि उनकी पहली ही नहीं, दूसरी फिल्म ‘जाने कहां से आई है’ भी बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई लेकिन ‘हाऊसफुल 2’, ‘मर्डर 2’ एवं ‘रेस 2’ की कामयाबी के बाद जैकलीन के हौसले बुलंद हैं.
जैक्लीन कहती हैं कि ‘मर्डर 2’ और ‘रेस 2’ की सफलता से उनकी जिंदगी में भी सकारात्मक बदलाव आया है. हालांकि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आपके को-स्टार या डायरैक्टर कितने बड़े हैं लेकिन असल बात है कि एक हिट फिल्म से पहचान मिलती है जो मैं महसूस कर रही हूं. ‘मर्डर 2’ और ‘रेस 2’ की सफलता के बाद उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आया है और मेरे बारे में लोगों की सोच बदल गई है.