28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? : 18 ???????? ?? ?????? ???????????? ?? ??????? ?? ??? ????????

गोमिया : 18 पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन की हुई संवीक्षा बचे 18 पंचायतों के प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा दो नवंबर को होगी 31 बोक 67 – गोमिया प्रखण्ड मुख्यालय में नामांकन के बाद संवीक्षा में भाग लेते मुखिया प्रत्याशी़गोमिया. गोमिया प्रखंड के पंचायत संख्या एक से 18 तक के मुखिया पद के […]

गोमिया : 18 पंचायतों के मुखिया प्रत्याशियों के नामांकन की हुई संवीक्षा बचे 18 पंचायतों के प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा दो नवंबर को होगी 31 बोक 67 – गोमिया प्रखण्ड मुख्यालय में नामांकन के बाद संवीक्षा में भाग लेते मुखिया प्रत्याशी़गोमिया. गोमिया प्रखंड के पंचायत संख्या एक से 18 तक के मुखिया पद के प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा शनिवार को प्रखंड कार्यालय में हुई. इनमें हुरलुंग, बड़कीसिधाबारा, चतरोचट्टी, बड़कीचिदरी, कर्रीखुर्द, लोधी, चुट्टे, पचमो, तिलैया, सियारी, ससबेड़ा पुर्वी, ससबेड़ा पश्चिमी, खम्हरा, पलिहारी गुरूडीह, गोमिया, हजारी, स्वांग उतरी, स्वांग दक्षिणी पंचायत शामिल है. संवीक्षा के दौरान मुखिया प्रत्याशियों में ससबेड़ा पूर्वी से सत्यदेव तिवारी, करण सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, ससबेड़ा पश्चिमी से शशिकांत प्रसाद सिंह, शांति देवी, हजारी से नागेश्वर राम, चंद्रदीप पासवान, रामचंद्र गंझू, अनंत दास, स्वांग दक्षिणी केदारनाथ स्वर्णकार, बिनोद पासवान, प्रशान्त सिन्हा बड़की चिदरी से तालेश्वर साव उर्फ तारा मंडल गोमिया से गीता देवी, कबूतरी देवी सहित कई प्रत्याशी उपस्थित थे. बचे 18 पंचायतों के प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा दो नवंबर को होगी. ज्ञात हो कि गोमिया प्रखंड की 36 पंचायतों में कुल 268 मुखिया प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें 135 महिला तथा 133 पुरुष शामिल हैं. मुखिया प्रत्याशी के लिए 290 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें