बोकारो: सेक्टर – 3 स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में सोमवार को भारतेंदु क्लब की ओर से विद्यालय के तुलसी भवन में इंटर हाउस भाषण प्रतियोगिता हुई. शुरुआत स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्या हेमलता विश्वास ने संयुक्त रूप से किया. स्कूल के वरिष्ठ हिंदी शिक्षक यूके शुक्ला ने विद्याथियों को भाषण कला के बारे में बताया.
स्कूल के छह हाउस मगध, मिथिला, नालंदा, वैशाली, अशोका व मौर्य से छात्रों ने प्राकृतिक आपदा : कारण और निवारण, वर्तमान समय में गांधी की प्रांसगिकता, बाल मजदूरी : देश के लिए लज्जस्पद, चुनावी वादे, भ्रष्टाचार : देश की उन्नति में बाधक, बहुदलीय शासन प्रणाली देश के लिए बाधक या साधक और महंगाई विषय पर अपना-अपना विचार प्रकट किया. श्रीमती विश्वास ने कहा : इस तरह के आयोजन से प्रतिभा प्रदर्शन का मौका मिलता है.