21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????? ????? ???????????

प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता चास. शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से एसवीएस मध्य विद्यालय चास में प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें संकुल स्तर से 250 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन दो समूह में किया गया. सफल विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रखंड शिक्षा प्रचार पदाधिकारी रवि शंकर झा ने […]

प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता चास. शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से एसवीएस मध्य विद्यालय चास में प्रखंड स्तरीय निबंध प्रतियोगिता हुई. इसमें संकुल स्तर से 250 चयनित विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का आयोजन दो समूह में किया गया. सफल विद्यार्थी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रखंड शिक्षा प्रचार पदाधिकारी रवि शंकर झा ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता हमारा झारखंड कैसा हो विषय पर थी. इसमें कक्षा छह से आठ व कक्षा नौ व 12 के बच्चे शामिल हुए. सफल प्रतिभागी छात्र को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रवेक्षक राशि कुमारी, महादेव महतो, निरुपमा कुमारी, बलदेव शर्मा, आशीष कुमार शर्मा, वीपीओ सुशीला टोप्पो आदि मौजूद थे.ये है सफल प्रतिभागी छात्र : पहले समूह में कौशल कुमारी-आरआरआइ हाइ स्कूल चास प्रथम, पिंक्की कुमारी- आरआरआइ हाइ स्कूल चास द्वितीय व बेला कुमारी- जनता उवि पुंडरू तृृतीय, दूसरे समूह में नरेश कुमार बाउरी-आरआरआइ हाइ स्कूल चास प्रथम, कृष्णा कुमार- लखड़ाखंदा उवि द्वितीय व गोविंद कुमार- आरआरआइ हाइ स्कूल चास तृतीय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें