23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???? ?? ?? ????? ??? ???? ?? ?????? ??????????

भारत को एक बनाने में पटेल का योगदान अविस्मरणीय – जयंती पर चास-बोकारो में याद किये गये सरदार पटेल- पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, बोकारोचास-बोकारो में शनिवार को स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर सरदार पटेल को याद […]

भारत को एक बनाने में पटेल का योगदान अविस्मरणीय – जयंती पर चास-बोकारो में याद किये गये सरदार पटेल- पुण्यतिथि पर इंदिरा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि प्रतिनिधि, बोकारोचास-बोकारो में शनिवार को स्वतंत्र भारत के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनायी गयी. जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर सरदार पटेल को याद किया गया. साथ ही देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ ली गयी. उधर, कांग्रेस व उसकी अनुसांगिक इकाईयोग ने भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया. सेक्टर-4 स्थित बोकारो जिला कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. 31 बोक 27बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी ने इंदिरा व पटेल को किया यादबोकारो. सेक्टर-04 स्थित बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बैठक हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने की. इस दौरान पटेल व इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पअर्पण किया गया. संचालन विमल कृष्ण चौबे ने किया. मौके पर बासुदेव मिश्रा, लालमोहन नायक, रीता सिंह, संगीता तिवारी, आशा देवी, देवाशीष मंडल, सनत कुमार मिश्रा, इस्तेयाक अंसारी आदि मौजूद थे.31 बोक 43पटेल एकता के प्रतीक : अखिलेश्वरचास. भाजपा किसान मोरचा ने धर्मशाला मोड़, चास स्थित कार्यालय में पटेल जयंती मनायी. प्रदेश महामंत्री अखिलेश्वर प्रसाद महतो ने कहा : पटेल देश की एकता के प्रतीक हैं. निवर्तमान जिप अध्यक्ष मिहिर सिंह चौधरी ने कहा : पटेल के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता. सागर सिंह चौधरी, निताई सिंह चौधरी, प्रकाश कुमार दास, मथन प्रमाणिक, राजकुमार, विनेाद, चिंटू चौबे, विजय महथा, गौतम प्रमाणिक आदि मौजूद थे. सांसद आवास सेक्टर 1सी में याद किये गये पटेल बोकारो. सेक्टर-01/सी स्थित संसदीय कार्यालय में सरदार पटेल की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर याद किया गया. वक्ताओं ने कहा : सरदार पटेल के कारण ही भारत एक है. 523 रियासत को एक कर लौहपुरुष ने देश को मजबूत बनाया. समय के अनुसार पहल करने की शक्ति के कारण हैदराबाद का विलय भारत में संभव हो सका. मौके पर कृष्ण कुमार मुन्ना, त्रिलोकी सिंह, कृष्णा राय, अशोक कुमार वर्मा, अवधेश यादव, शंकर रजक, उमेश कुमार, कमलेश राय, ललन सिंह, राजेंद्र तांती समेत कई मौजूद थे.राष्ट्र भक्त समाज ने की प्रतिमा स्थापित करने की मांगबोकारो. राष्ट्र भक्त समाज ने सेक्टर-04 स्थित आवासीय कार्यालय में सरदार पटेल को याद किया. शहर के किसी मुख्य चौराहे पर सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. केंद्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता धर्मवीर सिंह ने कहा : सरदार पटेल ने भारत निर्माण में अहम भूमिका निभायी. संचालन आशा देवी व धन्यवाद ज्ञापन जसवीर सिंह ने किया. देवता प्रसाद सिंह, आशा देवी, वीणा सिंह, ठाकुर सुरेश सिंह, उमाशंकर पासवान, रामाधार राम, श्याम मुरारी आदि मौजूद थे.31 बोक 55 देश की एकता व अखंडता बनाये रखने का संकल्पबोकारो. नया मोड़ स्थित कुमार सर्विस स्टेशन में पटेल जयंती के उपलक्ष्य में देश की एकता व अखंडता को बनाये रखने का शपथ ली गयी. संचालक कुमार अमरद्वीप ने कहा : विश्व मानचित्र पर भारत का नक्शा पटेल साहब के कारण ही मौजूद है. उनकी दूरदर्शिता व कार्य के कारण ही देश एक हो सका. उनके सपनों का देश बनाना हर किसी की जिम्मेदारी है. मौके पर आइओसीएल के फील्ड ऑफिसर प्रकाश भारती के अलावा कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें