–इंटक का महाधिवेशन 4-6 दिसंबर को दिल्ली में : राजेंद्र देश भर से छह हजार डेलीगेट हिस्सा लेंगे प्लेनरी सेशन मेंएआइसीसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे उद्घाटन झंरखंड इकाई के जिम्मे सारी तैयारीअधिवेशन की सफलता को ले अनुषंगी इकाइयों में बैठकों का दौर जारीबेरमो फोटो जेपीजी 30-1 राजेंद्र प्रसाद सिंह संवाददाता, बेरमोइंटक का राष्ट्रीय महाधिवेशन आगामी चार-छह दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा. इसमें पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी शिरकत करेंगे. एआइसीसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी इसका उद्घाटन करेंगे. उक्त सभी नेताओं ने महाधिवेशन में शिरकत के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. कांग्रेस की इकाइयों की शिरकत : इस महाधिवेशन में देश के सभी 28 राज्यों के अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा पेटरनल डेलीगेट हिस्सा लेंगे. विदेशी डेलीगेट भी भाग लेंगे. पूरे देश भर से करीब छह हजार डेलीगेट प्लेनरी सेंशन में हिस्सा लेंगे. महाधिवेशन में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआइ, असंगठित कांग्रेस के लोगों की भी भागीदारी रहेगी. महाधिवेशन की सारी तैयारी झारखंड प्रदेश इंटक के जिम्मे है.देश के मजदूरों की आवाज दबाने की कोशिश : इंटक महामंत्री श्री सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि इंटक सदैव देश के मजदूरों की आवाज बनकर खड़ा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार देश के 40 करोड़ मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है. इसे कदापि सफल होने नहीं दिया जायेगा. कहा : आज केंद्र सरकार मजदूर व उद्योग विरोधी कई कानून ला रही है. श्रम कानूनो में संशोधन किये जा रहे हैं. ट्रेड यूनियन के अधिकारों को छीनने का प्रयास हो रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने जिस कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण किया, आज फिर से उसका निजीकरण किया जा रहा है. इंदिरा जी के जमाने में श्रम की पूजा होती थी, लेकिन वर्तमान सरकार श्रम का तिरस्कार कर रही है. श्री सिंह ने इंटक से संबद्ध लोगों से संगठन को मजबूत करने की अपील की. कंपनियों की इकाइयों में हुई बैठक : महाधिवेशन को लेकर इंटक महामंत्री पूर्व मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने 28 अक्तूबर को बीसीसीएल, 29 अक्तूबर को टिस्को व जामाडोबा तथा 27 अक्तूबर को रजरप्पा में सीसीएल आरसीएमएस की बैठक की. 31 अक्तूबर को श्री सिंह इसीएल में बैठक करेंगे.
BREAKING NEWS
–???? ?? ????????? 4-6 ?????? ?? ?????? ??? : ????????
–इंटक का महाधिवेशन 4-6 दिसंबर को दिल्ली में : राजेंद्र देश भर से छह हजार डेलीगेट हिस्सा लेंगे प्लेनरी सेशन मेंएआइसीसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे उद्घाटन झंरखंड इकाई के जिम्मे सारी तैयारीअधिवेशन की सफलता को ले अनुषंगी इकाइयों में बैठकों का दौर जारीबेरमो फोटो जेपीजी 30-1 राजेंद्र प्रसाद सिंह संवाददाता, बेरमोइंटक का राष्ट्रीय महाधिवेशन आगामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement