28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ??? ??? ????? ?? ??? 84 ?? ????? ???? ????

प्रथम चरण जिप सदस्य के लिए 84 ने दाखिल किया परचा 30 बोक 68- गोमिया जिप क्षेत्र चार से नामांकन कर निकलते राजेश कुमार30 बोक 69 – पेटरवार जिप क्षेत्र 14 से नामांकन कर निकलती सावित्री मुर्मू प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने किया नाम निर्देशन संवाददाता,बोकारोप्रथम चरण […]

प्रथम चरण जिप सदस्य के लिए 84 ने दाखिल किया परचा 30 बोक 68- गोमिया जिप क्षेत्र चार से नामांकन कर निकलते राजेश कुमार30 बोक 69 – पेटरवार जिप क्षेत्र 14 से नामांकन कर निकलती सावित्री मुर्मू प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन 16 अभ्यर्थियों ने किया नाम निर्देशन संवाददाता,बोकारोप्रथम चरण के चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 16 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया. इसमें गोमिया की एक महिला व 12 अन्य, पेटरवार की दो महिला व एक अन्य शामिल हैं. अब प्रथम चरण के नामांकन पत्रों की 31 अक्तूबर से 02 नवंबर संवीक्षा करने के बाद प्रपत्र सात में अभ्यर्थियों का नाम निकाला जायेगा. प्रपत्र सात के बाद नाम वापस लेने की प्रक्रिया तीन से चार नवंबर को होगी. पांच नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. प्रथम चरण के चुनाव के लिए गोमिया से जिला परिषद् सदस्य के लिए कुल 55 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें 18 महिला व 37 अन्य कोटि के अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं पेटरवार प्रखंड के कुल 19 अभ्यर्थियों ने आठ महिला व 11 अन्य कोटि के अभ्यर्थी शामिल हैं. कुछ अभ्यर्थियों ने दो सेट में भी नामांकन पत्र दाखिल किया. गोमिया के पांच जिला परिषद् क्षेत्र में नामांकन करने वाले अभ्यार्थी जिप क्षेत्र संख्या 01 : बसंती देवी, पूजा राज मेहता, देवंती कुमारी, विमला देवी, सुमित्रा देवी.जिप क्षेत्र संख्या 02 : शालिनी देवी, बबिता देवी, कांति देवी, निशा देवी.जिप क्षेत्र संख्या 03 : श्वेता देवी, रामलीला सोरेन.जिप क्षेत्र संख्या 04 : अबु सलमान, मथुरा यादव, महादेव प्रजापति,धनीराम मांझी, मिहिलाल गोप, चिरंजन साव, गुल शरीफ, बबलू कुमार हेंब्रम, ज्ञानदीन कुमार, अमित कुमार गुप्ता, जनता नोनिया, लवनाथ देव.जिप क्षेत्र संख्या 05 : से राजेश कुमार शर्मा, प्रकाश लाल सिंह, छोटू राम, शरण राम, सुरेश कुमार शर्मा, केशव सिंह यादव, कुलदीप प्रजापति, तपेश्वर चौहान, गिलानी अंसारी, राकेश कुमार, विश्वनाथ राज, शाहिद हसन.पेटरवार के तीन जिला परिषद् क्षेत्र के लिए नामांकन करने वाले अभ्यार्थी क्षेत्र 14 : गुलाबी देवी, सकरी देवी,सावित्रि मूर्मू क्षेत्र 15 : दिलीप शर्मा, नारायण प्रसाद प्रजापति, महेन्द्र ठाकुर, उस्मान अंसारी, सूरजमल नायक, मनीरूद्दीन मियां, करमचंद्र मांझी, कामेश्वर यादव.क्षेत्र 16 : ज्योति देवी, मंजू कुमारी जैन, कविलास देवी, रीना देवी, सुगिया देवी.बाक्स दुसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन बेरमो से दो ने जिला परिषद् के लिए नामांकन किया. बेरमो प्रखंड से एक भी महिला ने नामांकन नहीं किया. वहीं कसमार व जरीडीह प्रखंड से एक भी नामांकन नहींहुआ. हांलांकि उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें