जरीडीह: मुखिया व वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने खरीदा परचा 28 बोक 73, 74, 75 – बीडीओ व सीओ से प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन की तैयारी पर चर्चा किये, नामांकन के लिये उमड़ी भीड़, काउंटर से नामांकन पत्र खरीदते उम्मीदवारप्रतिनिधि जैनामोड़जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों व अंचल कार्यालय में मुखिया के नामांकन परचा का वितरण शुरू हो गया है. पहले दिन जरीडीह ब्लॉक में 30 अक्तूबर से शुरू होने वाले नामांकन प्रक्रिया की तैयारी पर बीडीओ रिंकु कुमारी व सीओ हीरेक मन्ना केरकेट्टा से जानकारी ली. मौके पर डीसी ने कई निर्देश दिये. कहा : आदर्श चुनाव आचार संहिता का अक्षरश: पालन होना चाहिए. प्रखंड के 17 पंचायतों के 122 लोगों ने मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा. इसमें 53 महिला व 69 पुरुष शामिल हैं. मुखिया पद का सार्वाधिक नामांकन पत्र बारु पंचायत में 22 पुरुष व एक महिला व सबसे कम नामांकन पत्र जैना पंचायत में आठ महिलाओं ने खरीदा. वहीं कुल 210 वार्ड सदस्य के पद के लिए 230 नामांकन पत्र खरीदा गया. इसमें 119 महिला व 111 पुरुष शामिल हैं. वार्ड के सार्वाधिक नामांकन पत्र गायछंदा में 26 व सबसे कम टाड़मोहनपुर में दो महिला व चार पुरुषों ने खरीदा. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से कुल 147 संभावित उम्मीदवारों ने वोटर लिस्ट खरीदा. बीडीओ रिंकु कुमारी के नेतृत्व में वार्ड सदस्यों का व सीओ हीरेक मन्नान केरकेट्टा के अगुवाई में मुखिया के नामांकन फाॅर्म का वितरण वितरण हुआ़
??????: ?????? ? ????? ????? ?? ??????????? ?? ????? ????
जरीडीह: मुखिया व वार्ड सदस्य के उम्मीदवारों ने खरीदा परचा 28 बोक 73, 74, 75 – बीडीओ व सीओ से प्रखंड मुख्यालय में मुखिया व वार्ड सदस्यों के नामांकन की तैयारी पर चर्चा किये, नामांकन के लिये उमड़ी भीड़, काउंटर से नामांकन पत्र खरीदते उम्मीदवारप्रतिनिधि जैनामोड़जरीडीह प्रखंड मुख्यालय में वार्ड सदस्यों व अंचल कार्यालय में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement