23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो: दोस्तों के साथ कट्टा चलाना सीखने के दौरान घटी घटना, फायरिंग में युवक की मौत

बोकारो/ चास: पिंड्राजोरा थानांतर्गत दास टोला, बांधगोड़ा साइड में मंगलवार की देर रात एक युवक की मौत सिर में गोली लगने से हो गयी. मृतक युवक चास के स्वर्णकार मुहल्ला, मछली पट्टी निवासी अमृत स्वर्णकार का पुत्र टिंकू स्वर्णकार (25 वर्ष) है. युवक की मौत के बाद उसके मित्रों ने शव को छुपाने के लिए […]

बोकारो/ चास: पिंड्राजोरा थानांतर्गत दास टोला, बांधगोड़ा साइड में मंगलवार की देर रात एक युवक की मौत सिर में गोली लगने से हो गयी. मृतक युवक चास के स्वर्णकार मुहल्ला, मछली पट्टी निवासी अमृत स्वर्णकार का पुत्र टिंकू स्वर्णकार (25 वर्ष) है. युवक की मौत के बाद उसके मित्रों ने शव को छुपाने के लिए घटनास्थल स्थित आवास से घसीट कर लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर झाड़ियों के बीच फेंक दिया. साक्ष्य मिटाने के लिए आवास को भी पानी से धो डाला. टिंकू स्वर्णकार को उसके ललाट में सामने से गोली लगी है. गोली सिर को भेदते हुए पीछे से निकल गयी है.

खेल-खेल में चली गोली : घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि टिंकू स्वर्णकार रात के समय अपने कुछ मित्रों के साथ दास टोला स्थित युधिष्ठर दिगार के निर्माणाधीन आवास में था. टिंकू के कुछ मित्र के पास देशी कट्टा था. देशी कट्टा चलानी सीखने के दौरान घटना घटी. कट्टा से निकली गोली टिंकू के ललाट के बीच में लगी और उसकी मौत हो गयी. मृतक युवक टिंकू के बड़े भाई बैद्यनाथ स्वर्णकार ने बताया कि उसका छोटा भाई टिंकू फेरी कर कबाड़ी का समान खरीदता था. पिता अमृत स्वर्णकार फेरी कर बरतन बेचते हैं. रात साढ़े सात बजे टिंकू अपने घर से निकला.

किसी मित्र की बाइक लेकर पड़ोस के युवक छोटू स्वर्णकार के साथ गया. रात ग्यारह बजे छोटू स्वर्णकार घर आया और बताया कि टिंकू को गोली लगी है. यह बताने के बाद छोटू गायब हो गया. रात भर परिजनों ने चास थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में टिंकू की खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. सुबह के समय उसका शव बरामद किया गया.

शव को किया अर्ध नग्न : मामले को दूसरा रूप देने के लिए टिंकू की मौत के बाद उसके शरीर से पैंट खोल दिया गया था. शव अर्ध नग्न हालत में बरामद किया गया. जिस आवास में टिंकू की हत्या हुई उक्त आवास का ताला तोड़ कर पुलिस ने तलाशी ली. आवास से पिस्तौल की एक मैगजीन बरामद हुई. उक्त आवास बिल्कुल एकांत क्षेत्र में है. आवास के बाद जंगल-झाड़ी व सुनसान क्षेत्र है. पुलिस का कयास है कि सुनसान क्षेत्र में आवास होने के कारण उक्त आवास में अपराधियों का आना-जाना लगा रहता होगा. आवास में अन्य कई हथियार भी होंगे. इस घटना के बाद टिंकू के मित्रों ने हटा दिया है.

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि उक्त आवास में रात हमेशा युवकों का जमावड़ा होता है. युवक उक्त आवास में जुआ खेलते हैं व शराब का सेवन करते हैं. इस घटना का प्रत्यक्षदर्शी टिंकू का मित्र छोटू स्वर्णकार बुधवार की शाम पिंड्राजोरा थाना आ गया है. पुलिस फिलहाल छोटू से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. घटना की सूचना पाकर चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें