बोकारो. सीबीएसइ इंडिया-अफ्रीका फोरम सम्मिट (आइएएफएस) 2015 की ओर से क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित क्रिएटिव कांटेस्ट में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है. सफल विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र व आकर्षक नगद राशि पुरस्कार मिलेगा.
इन्हें मिली सफलता : कक्षा एक से पांच तक के ग्रुप-1 में डीपीएस बोकारो के रोसाकृष्णा बहेरा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है, जबकि क्लास छह से आठ के ग्रुप-दो में हर्षित मानिया ने द्वितीय व मानसी लोहानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. क्लास नौ से 12 तक के ग्रुप-तीन में त्विशा ठाकुर को द्वितीय व सृष्टि श्रेया को तृतीय स्थान मिला.
इस तरह हुआ चयन : सफल बच्चों का चयन पूरी तरह कांटेंट की मौलिकता व रचनात्मक अभिव्यक्ति क्षमता के आधार पर किया गया. डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने बच्चों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए कहा : इस तरह के आयोजन से वैश्विक संबंधों को मजबूती मिलती है. युवाओं में विश्व-बंधुत्व की भावना का विकास होता है.
पारस्परिक संबंध मजबूत : सीबीएसइ ने आइएएफएस-विदेश मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से भारत-अफ्रीका के बीच इतिहास व भविष्य पर ज्ञान के आदान-प्रदान को ध्यान में रख कर अभिव्यक्ति श्रृंखला की शुरुआत की है. इससे दोनों देशों के पारस्परिक संबंध मजबूत होंगे. विजेता बच्चों की प्रविष्टियां भारत-अफ्रीका फोरम सम्मिट, विदेश मंत्रालय के सोशल मीडिया पर प्रदर्शित की होंगी.