बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हुआ. शुरुआत इस्पात भवन में सतर्कता प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह से हुई़. बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्रा ने इस्पात भवन परिसर में एकत्र इस्पात कर्मियों को सतर्कता की प्रतिज्ञा दिलायी. अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) एस दासगुप्ता, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) अजय कुमार, अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) अतुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधकगण, अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित थे़. सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने भारत के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, मुख्य न्यायाधीश, सीएजी व केन्द्रीय सतर्कता आयोग की ओर से आये संदेश पढ़े़ उप महाप्रबंधक (सतर्कता) व एसीवीओ ए गुरुमूर्ति ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी़.
बताया : 26 अक्तूबर से 31 अक्तूबर के दौरान मनाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. सतर्कता प्रतिज्ञा ग्रहण समारोह के बाद सोमवार को बीएसएल स्कूल के बच्चों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता के प्रारंभिक दौर का आयोजन किया गया़ 27 अक्टूबर को छात्रों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बीआइवी-2सी में सुबह10़ 30 बजे से किया जायेगा. विषय रहेगा ‘प्रिवेन्टिव विजिलेन्स इज ए टीम एफर्ट’. 28 अक्तूबर को बीजीएच के नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी.
समापन समारोह 31 अक्तूबर को : 28 अक्तूबर को 3़ 00 बजे से एचआरडी सेंटर में उप महानिरीक्षक (सीआइएसएफ) बीएसएल कर्मियों को संबोधित करेंगे़ 28 अक्तूबर को ही निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता की प्रविष्टियों का मूल्यांकन होगा. 29 अक्तूबर को सुबह11़ 30 बजे से सतर्कता, सुरक्षा व आसूचना विभाग के कर्मियों के लिए सतर्कता जागरुकता कार्यशाला होगी. मानव संसाधन विकास केंद्र में 3़ 00 बजे से एक क्विज होगा. 30 अक्तूबर को अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सम्मेलन कक्ष में 11़ 30 बजे से बीएसएल के वेंडर व ग्राहकों के साथ एक सेमिनार का होगा. सतर्कता जागरुकता सप्ताह का समापन समारोह 31 अक्तूबर को मानव संसाधन विकास केंद्र में अपराह्न तीन बजे से होगा़