28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लांट के भीतर व बाहर जनसंपर्क अभियान चला रहे प्रत्याशी

बोकारो: बीएसओए के 2013-2015 का चुनाव 27 अक्तूबर को होगा. अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़े प्रत्याशी बीएसएल के अधिकारियों को लुभाने में जुटे हैं. वादा और दावा किया जा रहा है. प्रत्याशी प्लांट के भीतर और बाहर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. प्रचार-प्रचार जोर से चल रहा है. शुक्रवार को […]

बोकारो: बीएसओए के 2013-2015 का चुनाव 27 अक्तूबर को होगा. अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में खड़े प्रत्याशी बीएसएल के अधिकारियों को लुभाने में जुटे हैं. वादा और दावा किया जा रहा है. प्रत्याशी प्लांट के भीतर और बाहर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. प्रचार-प्रचार जोर से चल रहा है.

शुक्रवार को भी प्रत्याशियों के दौर का सिलसिला जारी रहा. सुबह से लेकर देर रात तक प्रत्याशी प्रचार-प्रसार में व्यस्त नजर आये. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एके सिंह ने अपनी टीम के महासचिव पद के प्रत्याशी मनोज कुमार व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप यादव के साथ शुक्रवार को प्लांट के भीतर और बाहर जनसंपर्क अभियान चलाया. अधिकारियों के बीच अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड बांटा. साथ हीं घोषणा पत्र भी दिया. कहा : बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग को-ऑपरेटिव सोसाइटी अपने अधिकारियों की सुविधा के लिए हर हाल में बनाया जायेगा. पूरे सेल में यह ऐतिहासिक कदम कदम है. काम बहुत बड़ा है, इसलिए अड़चने आयेंगी. लेकिन, समस्याओं का समाधान किया जायेगा. महासचिव पद के प्रत्याशी राजीव कुमार राय ने शुक्रवार को जनसपंर्क अभियान चलाया. श्री राय अन्य प्रत्याशियों की तरह गुट में नहीं चुनाव लड़ रहे हैं.

व्यक्तिगत रूप से चुनाव लड़ रहे हैं और अकेले हीं प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इनका कहना है कि अधिकारियों के हक व अधिकार को दिलाने के लिए एक सशक्त एसोसिएशन की जरूरत है, जो अभी नहीं है. इसलिए वह महासचिव के पद पर लड़ रहे हैं.

कहा : अधिकारियों की मांग को सशक्त ढंग से रखने का प्रयास करूंगा. एसोसिएशन को सशक्त बनाने का काम करूंगा. कहा : अन्य प्रत्याशियों की तरह मैं कोई लुभावना वादा नहीं करूंगा, काम करूंगा. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी शंभुनाथ सिंह अपनी टीम के महासचिव पद के प्रत्याशी एनके सिंह व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी बीके चौधरी के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. श्री सिंह की टीम ने शुक्रवार को प्लांट के भीतर और बाहर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. शाम में पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर अपनी टीम की प्राथमिकता बतायी. कहा : हमारी पूरी टीम इस बात का विश्वास दिलाती है कि अधिकारियों के सहयोग व समर्थन से मृतप्राय एसोसिएशन की दशा व दिशा बदल देंगे.

हमारा विशेष ध्यान वर्षो से दबे-कुचले व शोषित अधिकारियों की ओर है. उनके लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करते रहेंगे.अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एसके सिंह (सहायक महाप्रबंधक -सुरक्षा) अपनी टीम के महासचिव पद के प्रत्याशी अरूण कुमार, सहायक महाप्रबंधक (कोक अवन) व कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी आर एन मुखर्जी, कनीय प्रबंधक (एचआरसीएफ) के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हैं. इनकी टीम ने शुक्रवार को प्लांट के भीतर और बाहर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. श्री सिंह 1995-97 में बीएसओए के उप महासचिव, 1997-99 और 1999-2001 में महासचिव, 2001-2003 और 2009-2011 में अध्यक्ष, 1997-1999 में सेफी के वाइस चेयरमैन और 1997 के पे-रिवीजन में सेंट्रल पीएसयू के कन्वेनर थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें