बोकारो थर्मल: बेरमो अरविंद सोसाइटी के तत्वावधान में सोमवार को बोकारो थर्मल के डीवीसी उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच ध्यान एवं योग शिविर आयोजित हुआ. सोसाइटी की बेरमो शाखा के अध्यक्ष मधुसूदन सिंह ने इस अवसर पर स्कूली बच्चों को ध्यान एवं योग की जानकारी दी. कहा कि छात्र जीवन काफी चंचल होता है और इस जीवन में भटकाव की स्थिति उत्पन्न होती है.
इस से छुटकारा पाने के लिए योग एवं ध्यान की नितांत जरूरी है. अब तक 47 स्कूलों में इस तरह के शिविर का आयोजन किया गया है और इससे स्कूली बच्चे काफी लाभान्वित हो रहे हैं. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एससी गुप्ता ने अपने उद्घाटन भाषण में स्कूली बच्चों को महर्षि अरविन्द के विचारों से अवगत कराया.
शिविर में विद्यालय के शिक्षकों आरएन सिंह, एमके रघुवंशी, डॉ केके सिंह, अमरनाथ सिंह, एसके झा, बी सरकार, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.