28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमियों ने की अतिक्रमण हटाने की मांग

बालीडीह: बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने बियाडा के निदेशक व सचिव से बियाडा क्षेत्र में अवैधरूप से बसी दुकानों को हटाने की मांग की है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि बियाडा की सड़क के किनारे स्थित नालियों को भर कर कई अवैध दुकान चलायी जा रही है. फलत: नाली का पानी सड़क […]

बालीडीह: बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने बियाडा के निदेशक व सचिव से बियाडा क्षेत्र में अवैधरूप से बसी दुकानों को हटाने की मांग की है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि बियाडा की सड़क के किनारे स्थित नालियों को भर कर कई अवैध दुकान चलायी जा रही है.

फलत: नाली का पानी सड़क से गुजरता है. 13 अक्तूबर को फैलीन के व्यापक असर के लिए एक मुख्य कारण नालियों का अतिक्रमण बताया है. उद्यमियों ने बियाडा अधिकारी व पदाधिकारी से अविलंब इस पर कार्रवाई कर नालियों को दुरुस्त करने की बात कही है.

कहा कि नालियों में पानी का बहाव होता तो इस तरह से कंपनियों की बाउंड्री नहीं गिरती, न ही उद्यमियों को इतना नुकसान उठाना पड़ता. आवेदकों में जयमुनका इंटरप्राइजेज, अजरुन इंटरप्राइजेज, मनोरमा उद्योग, एसके स्टील मेटल वर्क, बीके राय, गायत्री इंटरप्राइजेज, ऑटो कास्ट, आरके ऊड एंड वर्क्‍स, पीजीएस इंटरप्राइजेज, महिला विकास इंडस्ट्रीज तथा परिषद इंटरप्राइजेज आदि मुख्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें