बोकारो: स्कूली दोस्तों के साथ रविवार को कूलिंग पौंड में नहाने गये राहुल श्रीवास्तव (15 वर्ष) व अभिषेक कुमार (16 वर्ष) डूब गये. सेक्टर दो बी/2-211 निवासी मनीष कुमार के पुत्र राहुल व सेक्टर तीन इ/13 निवासी संजय सिंह के पुत्र अभिषेक का पुत्र है.
वे अपने तीन दोस्तों के साथ सुबह साढ़े छह बजे बीएसएल मुख्य प्रवेश द्वार के समीप कूलिंग पौंड ( पानी तेज गति से अंदर जाता है) पहुंचा. पांचों कूलिंग पौंड में छलांग लगा दी.
दो के डूबने पर तीनों ने बचाने का प्रयास किया. स्थिति बिगड़ी तो हल्ला किया. घटना की सूचना उसके बाकी बचे तीनों दोस्तों राजीव व अन्य दो ने सिटी थाना को तुरंत घटना स्थल से लौट कर दी. सिटी थाना की पहल पर सेक्टर नौ थाना प्रभारी राजेश रजक व सिटी इंस्पेक्टर नरेश सहाय ने परिजनों को सूचना दी.
कूलिंग पौंड पहुंचे. गोताखोरों के प्रयास के बाद भी सामाचार लिखे जाने तक शव नहीं निकाला जा सका था. सूचना पाकर विभाग के डॉ केके सिन्हा, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार, डीडीएम कंचन, एलटी मनीष कुमार, नवीन कुमार, आरती मिश्र, अभय, शैलेश, जयप्रकाश, ब्रजेश, मल्लिक पहुंचे.