23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रीन बोकारो, क्लीन बोकारो

बोकारो : ‘ग्रीन बोकारो, क्लीन बोकारो’ का संदेश लेकर रूद्राक्षा इवेंट की ओर से रविवार को बाई साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया. सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ -26 बटालियन के कमांडेट संजय कुमार ने मैराथन का शुभारंभ फ्लैग दिखा कर किया. मैराथन एडीएम बिल्डिंग, राम मंदिर, पत्थर कट्टा चौक होते […]

बोकारो : ‘ग्रीन बोकारो, क्लीन बोकारो’ का संदेश लेकर रूद्राक्षा इवेंट की ओर से रविवार को बाई साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया. सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ -26 बटालियन के कमांडेट संजय कुमार ने मैराथन का शुभारंभ फ्लैग दिखा कर किया. मैराथन एडीएम बिल्डिंग, राम मंदिर, पत्थर कट्टा चौक होते हुए मजदूर मैदान पहुंचा.

कमांडेट श्री कुमार ने युवाओं से शहर को प्रदूषण मुक्त व साफ -सुथरा बनाने की अपील की. रूद्राक्षा इवेंट के निदेशक मनोज शर्मा ने कहा कि आगे भी युवाओं के लिए नये-नये कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मैराथन में प्रथम पुरस्कार अताउद्दीन अंसारी को 11 हजार रुपये नगद व चैंपियन ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार शंकर ठाकुर को साइकिल व तृतीय पुरस्कार कुमार गौरव को सेल फोन दिया गया.

पुरस्कार का वितरण जैप चार के कमांडेट एनके सिन्हा व सुधा डेयरी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक पांडेय ने किया. मौके पर टीआइ साइकिल की ओर से उप महाप्रबंधक मार्केटिंग शोविक बनर्जी, एआरएम राकेश सिन्हा, राज चंद्रा, नारायण सेल्स के कौशल केंडिया उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रवीण सिंह, शंकर सिंह, पप्पू, मृत्युंजय कुमार, धर्मेद्र कुमार, मुकेश कुमार, डॉ विनय कुमार, आनंद कुमार, जगदीश आदि का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें