Advertisement
गांधी सिर्फ नाम नहीं, विचार है : बिरंची
बोकारो: गांधी सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक विचार है. अहिंसा व सत्य के पुजारी बापू विश्व में शांति के प्रतीक हैं. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को कही. सेक्टर-04 गांधी प्रतिमा स्थल पर बोकारो इस्पात संयंत्र के सौजन्य से गांधी विचारक मंच ने गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया. श्री नारायण बतौर […]
बोकारो: गांधी सिर्फ नाम नहीं, बल्कि एक विचार है. अहिंसा व सत्य के पुजारी बापू विश्व में शांति के प्रतीक हैं. यह बात बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने शुक्रवार को कही. सेक्टर-04 गांधी प्रतिमा स्थल पर बोकारो इस्पात संयंत्र के सौजन्य से गांधी विचारक मंच ने गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया. श्री नारायण बतौर उद्घाटनकर्ता संबोधित कर रहे थे. श्री नारायण ने कहा : वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधीजी के जीवन शैली को अपनाने की जरूरत है. ताकि समाज में शांति व एकता बनी रहे.
हर कदम पर गांधी के विचार देती है सीख : बतौर मुख्य अतिथि बीएसएल के सीईओ अनुतोष मैत्रा ने कहा : गांधी के विचार हर कदम पर सीख देती हैं. बस जरूरत है गांधीजी को मन मे बसाने की है. अहिंसा व सत्य के मार्ग पर चल कर हर मुश्किल को हल किया जा सकता है. यह सीख वर्तमान दुनिया को बापू के वजह से मिला. कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी धर्म के गुरु ने धर्म संदेश दिया. अतिथियों का स्वागत गांधी विचार मंच के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने व संचालन डॉ विजय कुमार गुप्ता ने किया.
गायिका चंदन तिवारी की ‘गान्ही जी’ का विमोचन : भोजपुरी गायिका चंदन तिवारी की गांधी भजन ‘गान्ही जी’ का विमोचन विधायक ने किया. चंदन तिवारी की अनुपस्थिति में उनकी मां लोकप्रिया भोजपुरी लोक गीत गायिका रेखा तिवारी विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुईं. रेणु साहू व टीम ने बापू के प्रिय भजन क पाठ किया. मौके पर कई प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रतिमा संरक्षण योजना के तहत स्कूली बच्चों के बीच समान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई. सफल विद्यार्थी को सम्मानित किया गया. प्रभारी डीके साह ने सभी विद्यालय के स्टूडेंट्स को सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन मंच के कोषाध्यक्ष एसके गुप्ता ने किया.
इन्होने किया माल्यार्पण : दोपहर में मंच की ओर से आदर्श भोज का आयोजन किया गया. विशिष्ट अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयला क्षेत्र शंभु ठाकुर, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक दपू रेलवे राजेश कुमार, पूर्व विधायक समरेश सिंह, बीएसएल के अतुल श्रीवास्तव, अजय कुमार, अनंत केकरे, राजवीर सिंह, पीके झा, संजय कुमार तिवारी, अजय कुमार, शालीग्राम सिंह, सेफी के महासचिव सह बोसा अध्यक्ष एके सिंह, महासचिव मनोज कुमार, डॉ एके पोदार, डॉ बीपी गुप्ता, ज्योति लाल, सूर्यकांत गुप्ता, सतीश चंद्र शाह, जय प्रकाश वर्णवाल, बाबूलाल गोराई, रामचंद्र केशरी, अनिल कुमार गुप्ता ने गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बोकारो मॉल में भी गांधी जयंती : बोकारो मॉल में द यूथ छात्र संगठन की ओर से गांधी जयंती का आयोजन किया गया. मौके पर राजेश, मनीष गिरी, शौर्य, अनमोल, हेमंत, आशुतोष सिंह, सैरोन समेत कई मौजूद थे. इधर, बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी, कांग्रेस ओबीसी विभाग ने भी गांधी व शास्त्रीजी को भी याद किया. जिला कांग्रेस अध्यक्ष मंजूर अंसारी व ओबीसी विभाग के जिला चेयरमेन दिलीप कुमार गुप्ता ने गांधी व शास्त्री के त्याग व बलिदान की याद दिलायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement