बोकारो: नगर के सेक्टर तीन बी, आवास संख्या 478 निवासी सुनैना देवी ने अपने भैंसुर पर आवास की टंकी के पानी में जहरीला पदार्थ डालने का आरोप लगाया है. मामले की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना में दर्ज कर ली गयी है.
सेक्टर चार जी, आवास संख्या 3195 निवासी भैंसुर देवकी नंदन सिंह, मनोज सोलंकी, राहुल सोलंकी, नितिराज देवी, यशवंत सिंह, चंदन सिंह, विनय सिंह, एएन शर्मा, बोधी महतो, मुन्ना ओझा को अभियुक्त बनाया है. सुनैना ने आरोप लगाया है कि संपत्ति विवाद के कारण उसके भैंसुर देवकी नंदन सिंह अन्य अभियुक्तों के साथ मिल कर बार-बार पूरे परिवार को जान से मारने की योजना को अंजाम दे रहे हैं. गत 26 सितंबर को आवास के सप्लाई पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ मिला दिया. पानी की जांच के बाद यह मामला बीएस सिटी थाना में दर्ज किया गया है.
25 नवंबर 2004 व 28 नवंबर 2006 को भी पानी की टंकी में जहर मिलाया गया था. पानी पीकर घर के कई सदस्य बीमार पड़ गये थे. इलाज के बाद जान बची. 13 जनवरी 2013 को घर की दीवार में हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित कर दिया. संयोग से इस बात की जानकारी मिल गयी और हादसा टल गया.