Advertisement
ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा का बाइक जुलूस
बोकारो: दो सितंबर को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रविवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा (बोकारो) की ओर से सेक्टर नौ वैशाली मोड़ के मैदान से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग सेक्टर नौ, आठ, 11, छह, पांच, चार, तीन, दो, वन होते हुए सेक्टर बारह क्लब मोड़ पहुंचे, जहां […]
बोकारो: दो सितंबर को आहूत राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर रविवार को ट्रेड यूनियन संयुक्त मोरचा (बोकारो) की ओर से सेक्टर नौ वैशाली मोड़ के मैदान से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग सेक्टर नौ, आठ, 11, छह, पांच, चार, तीन, दो, वन होते हुए सेक्टर बारह क्लब मोड़ पहुंचे, जहां कार्यक्रम का समापन हुआ.
जुलूस का नेतृत्व सीटू महामंत्री बीडी प्रसाद, किम्स महामंत्री राजेंद्र सिंह, एटक संयुक्त महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, पीके पांडेय, एक्टू महामंत्री देवदीप सिंह दिवाकर, एआइयूटीयूसी के महामंत्री मोहन चौधरी, बोकारो कर्मचारी पंचायत के महामंत्री आरके वर्मा, झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के महामंत्री डीसी गोहाईं ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने कहा : केंद्र सरकार अपनी मनमानी कर मजदूर विरोध काम कर रही है. केंद्र सरकार का श्रम विरोधी कानूनी नहीं चलेगा.
जुलूस में आरके गोराई, शशिकांत सिन्हा, एस कुमार, ललन कुमार सिन्हा, देव कुमार, एसएसएल गुप्ता, एसके पासवान, स्वयंवर पासवान, एसपी सिंह, बीके राय, गोपाल ठाकुर, अब्बू नसर, एन कुमार, बीएन राय, ललन सिंह, बीबी सिंह, अनिल तिवारी, अखिलेश कुमार, रमेश राय, शंभु प्रसाद, बलिंदर राम, राकेश कुमार, राहुल रंजन सहित दर्जनों मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement