जैनामोड़: कसमार के बाजार टाड़ में चंदा मांगने के विवाद में मारपीट की घटना हुई. यह घटना गुरुवार की है. घटना के बाद बैठक कर समझौता करा दिया गया. जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम बारू निवासी एक ऑटो चालक ने कसमार थाना में आवेदन देकर दो युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मारपीट करने वाले युवक कसमार के हैं.
युवकों पर जबरन चंदा मांगने व मारपीट करने आरोप लगाया गया है. घटना में टेंपो चालक की एक आंख जख्मी हो गयी है. घटना की जानकारी जब टेंपो चालक के गांव के लोगों को मिली, तो उसके बाद कुछ लोगों ने हंगामा किया. शुक्रवार को कसमार थाना में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे. एसडीओ ने सड़क पर चंदा संग्रह करने पर रोक लगाने का निर्देश स्थानीय पुलिस को दिया है. पर्व को सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की बात कही. गुरुवार की रात गोमिया विधायक माधवलाल सिंह व झाविमो नेता सह कसमार के समाजसेवी संजय कुमार चौबे ने भी स्थानीय लोगों से बातचीत की.