Advertisement
एक करोड़ 76 लाख की लागत से बनेगा पीसीसी पथ
नगर निगम के स्थायी समिति की बैठक में लिया गया फैसला बोकारो : चास नगर निगम क्षेत्र में एक करोड़ 76 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चास नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. यह फैसला चास नगर निगम की स्थायी समिति की आयोजित […]
नगर निगम के स्थायी समिति की बैठक में लिया गया फैसला
बोकारो : चास नगर निगम क्षेत्र में एक करोड़ 76 लाख की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चास नगर निगम क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा.
यह फैसला चास नगर निगम की स्थायी समिति की आयोजित बैठक में लिया गया. स्थायी समिति की बैठक सोमवार को महापौर भोलू पासवान की अध्यक्षता में मेयर कक्ष में हुई. इसमें नगर विकास मंत्रलय से प्राप्त राशि से सभी वार्ड क्षेत्र में तीन -तीन सौ फुट पीसीसी सड़क निर्माण कराने का फैसला लिया गया.
मेयर करेंगे 55 लाख की अनुशंसा : बैठक में मेयर को 55 लाख रुपये तक पीसीसी पथ निर्माण करने के लिए अनुशंसा करने का अधिकार दिया गया. वहीं डिप्टी मेयर अविनाश कुमार पीसीसी पथ निर्माण में करीब 35 लाख तक अनुशंसा कर सकते है.
होल्डिंग टैक्स देने वालों को दो-दो बालटी देने का निर्णय लिया गया. मौके पर डिप्टी मेयर अविनाश कुमार,अपर नगर आयुक्त संदीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, पार्षद नरेश प्रसाद, सुरभि देवी, शहनाज परवीन, श्रीकांत राय, रेखा देवी, कल्याणी प्रसाद सिंह, नमिता देवी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement