बोकारो: दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में बोकारो पुलिस काफी सक्रिय है. 11 से 15 अक्तूबर तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदल बदल गयी है. अपराह्न् तीन से रात साढ़े ग्यारह बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा. शहर के मुख्य व भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों की जांच मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्ता के सहारे हो रही है. पंडाल के आस-पास लगे मेला व दुकानों की भी जांच की जा रही है.
शुक्रवार को शहर के सभी बड़े व छोटे पूजा पंडाल में मां दुर्गा का पट खुल जायेंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी. जिले के एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर शहर के सभी छोटे-बड़े मुख्य चौक चौराहों पर 11 से लेकर 15 अक्तूबर तक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है. जैप व पुलिस लाइन में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को पूजा के अवसर पर ड्यूटी में लगाया गया है.
रूट में बदलाव
भारी वाहनों को चास के आइटीआइ, धर्मशाला व नया मोड़ पर ही रोक दिया जायेगा. चास से बोकारो आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को हवाई अड्डा चौराहा से सीधे राम मंदिर होते हुए राजेंद्र चौक की तरफ भेजा जायेगा. राजेंद्र चौक से बीआरएल, जितेंद्र सिनेमा व गांधी चौक होकर सभी वाहन नया मोड़ की तरफ जायेंगे. नया मोड़ से सभी वाहन राष्ट्रीय उच्च पथ होते हुए सीधे चास के लिए प्रवेश करेंगे.
चास के जोधाडीह व धर्मशाला मोड़ से आने जाने वाले सभी भारी वाहनों को महावीर चौक नहीं जाने दिया जायेगा. ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के पास टाइगर मोबाइल का नंबर रहेगा. विशेष परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक पुलिस से टाइगर मोबाइल का नंबर प्राप्त कर सहयोग ले सकता है. शहरी क्षेत्र के सभी थानेदार अपने पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करेंगे. चास व बोकारो के 20 चौक चौराहों पर पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है.