बोकारो: बोकारो परिसदन में ऊर्जा सचिव विमल कीर्ति सिंह ने डीवीसी और जेएसइबी के साथ बैठक की. इसमें आम जनता भी मौजूद थी. सभी ने बिजली से होनी वाली समस्याओं को सचिव के पास रखा. सभी पहलुओं पर गौर करते हुए सचिव ने डीवीसी और जेएसइबी को निर्देश दिया कि एक माह के अंदर चास और लोहांचल की बिजली में सुधार होना चाहिए.
प्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा : बियाडा और लोहांचल में हर कीमत पर 22-23 घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल की जायेगी. चास अनुमंडल में दो सब स्टेशन के लिए सचिव ने डीसी उमाशंकर सिंह को अविलंब जमीन दिलाने की बात कही. बताते चले कि एक स्टेशन चास के चमसोबाद और दूसरा लोगांचल में बनना है. राज्य की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हमें करीब 4200 मेगावाट की जरूरत पड़ती है. हम उससे कहीं ज्यादा बिजली उत्पादन करते हैं. हमारे यहां की बिजली से सिक्कम के घर रोशन हो रहे हैं.
विभाग एक सुनियोजित तरीके से काम कर रहा है. आने वाले साल 2014 तक हमें किसी और राज्य से बिजली लेने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि मुनाफे के साथ हम बिजली बाहर भेजेंगे. बैठक में जेएसइबी के चेयरमैन एसएन वर्मा, बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी कुलदीप द्विवेदी, बीटीपीएस और सीटीपीएस के चीफ इंजीनियर आदि मौजूद थे.