बोकारो: नगर के सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में विदाई समारोह आयोजित कर प्रशिक्षु आइपीएस आलोक प्रियदर्शी को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि एसपी कुलदीप द्विवेदी थे.
2011 बैच के आइपीएस अधिकारी आलोक प्रियदर्शी गत छह माह से बेरमो एसडीपीओ के रूप में प्रशिक्षु आइपीएस के तौर पर कार्य कर रहे थे. बेरमो में प्रशिक्षण अवधी समाप्त होने के बाद आलोक का स्थानांतरण चक्रधरपुर एसडीपीओ के पद पर कर दिया गया है. विदाई समारोह में चास व बोकारो के सभी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.