बोकारो: बोकारो जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव संचालन समिति ने मंगलवार को 2013-2015 के लिए होने वाले चुनाव के लिए औपबंधिक मतदाता सूची जारी कर दी है. इस सूची में 833 सदस्यों का नाम अंकित है.
इस आशय का एक सार्वजनिक नोटिस चुनाव संचालन समिति के सदस्य अधिवक्ता स्वर्ण सिंह, एके राय व इकबाल अंसारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया गया है.
नोटिस में बताया गया है कि जिन सदस्यों का नाम किसी कारणवश सदस्यता शुल्क जमा रहने के बावजूद छूट गया है, वैसे सदस्य पांच सितंबर तक अपना दावा रसीद दिखाकर कर सकते है. उसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा. यह जानकारी संघ के संयुक्त सचिव अधिवक्ता रणजीत गिरि ने दी.